योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक आज, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

योगी सरकारलखनऊ| योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक आज होगी जिसमें सभी प्राधिकरणों की कैग ऑडिट कराने पर मुहर लग सकती है| आज होने वाली कैबिनेट बैठक में केंद्र के साथ समझौता कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के प्रस्ताव को भी पारित किया जा सकता है| इसमें अखिलेश यादव सरकार द्वारा समाजवादी नाम से शुरू की गई योजनाओं का नाम बदलने का फैसला किया जा सकता है।

यूपी मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक में कुछ बंद चीनी मिलों के चलवाने समेत कई अन्य अहम फैसले किए जा सकते हैं। विशेष सूत्रों कहना है कि अभी कैबिनेट की बैठक का एजेंडा फाइनल नहीं हुआ है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में गोरखपुर के लिये मेट्रो रेल सेवा शुरु करने सम्बन्धी योजना को भी मंजूरी दी जा सकती है। इसमें अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल से ‘पावर फार आल’ योजना को भी अनुमोदित किया जा सकता है। गत चार अप्रैल को योगी मंत्रिमंडल में किसानों के करीब 36 हजार करोड रुपये के फसली कर्ज को माफ करने का फैसला लिया था।

मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक में तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तरह उत्तर प्रदेश में भी गरीबों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना शुरु कराने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा सभी स्कूलों में योग शुरु कराने को भी मंजूरी दी जा सकती है।

LIVE TV