योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना में जान गंवाने वाले परिजनों को देगी 50 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार 50 हजार रुपये की मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए आला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह इसके लिए गाइडलाइन जारे करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी जिलों के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए। सीएम योगी ने कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी परिवार इस राहत राशि से वंचित न रहे। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएं।

ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले परिजनों को अब राहत/सहयोग स्वरूप 50,000 की राशि प्रदान की जाएगी। सीएम योगी ने कहा, कोरोना संक्रमण के कारण असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिजनों के हित संरक्षण के लिए केंद्र व यूपी सरकार द्वारा संवेदनशीलता के साथ अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई 1,41,543 कोविड सैंपल की टेस्टिंग में 08 जिलों में कुल 10 नए संक्रमित मरीज पाए गए है। जबकि 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 119 रह गई है, जबकि 16,87,011 रोगी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। आज 42 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 16 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं।

प्रदेश में अब तक 11.81 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 9.23 करोड़ लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि 2.58 करोड़ से अधिक लोगों ने दोनों डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 17.52% लोग पूरी तरह टीका कवर प्राप्त कर चुके हैं। 62.65 फीसदी लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।

LIVE TV