योगी सरकार का बड़ा एक्शन, आजम खान के बाद उनकी बहन को भेजा नोटिस

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। दरअसल एक तरफ जहां आजम खान और उनका परिवार जेल में सजा काट रहा है, तो वहीं अब उनके करीबियों के खिलाफ भी प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक अब आजम खान की बहन निकहत अफलाक के नाम से 6000 स्क्वायर फीट के बंगले का आवंटन रद्द किया जाएगा।

आवंटन रद्द किए जाने को लेकर लखनऊ नगर निगम ने बंगले के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। नोटिस के मुताबिक आजम की बहन को सात दिन के भीतर जवाब देना होगा और उन्होंने तय समयसीमा में जवाब नहीं दिया, तो आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि इस बंगले का आवंटन लगभग 13 साल पहले आजम की बहन के नाम किया गया था। हालांकि मौजूदा समय में इस बंगले में कोई भी नहीं रह रहा है और यहां ताला लगा हुआ है। हालांकि अब रामपुर की ही एक महिला ने इस बंगले को लेकर शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए ही लखनऊ नगर निगम ने आजम खान की बहन को नोटिस जारी किया है और सात दिन में इसका जवाब भी मांगा है। आपको बता दें कि आजम खान की बहन अफलाक सरकारी टीचर थीं और अब वह रिटायर हो चुकी हैं और रामपुर स्थित अपने घर पर ही रह रही हैं। जबकि आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फात्मा और उनके बेटे अब्दुल्लाह इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। तीनों पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है।

LIVE TV