योगी सरकार कर सकती है अपने मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यपाल से CM योगी की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें तेज होती नजर आ रही हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही अपने मंत्रिमंडल को विस्तृत रूप देने का आदेश जारी कर सकते हैं। यह अटकलें तब तेज हुई जब सीएम योगी ने बीते दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस खास मुलाकात को लेकर राजभवन ने अपने एक बयान में कहा कि यह बैठक शाम को हुई जिसको सीएम योगी ने शिष्टाचार भेट का नाम दिया।

अब सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की इस बैठक की कड़ी को यूपी के मंत्रिमंडल के विस्तृत होने से जोड़ कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 50 मिनट तक चलने वाली बैठक में सीएम योगी ने राज्यपाल के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचने की योजना पर चर्चा की। वहीं स्वास्थ्य इंतजामातों को लेकर भी मंथन किया गया। इसी के साथ राज्यपाल द्वारा सीएम योगी को कोरोना से राज्य के वर्तमान स्थित की भी जानकारी दी गई। अब देखना यह होगा कि क्या सच में सीएम योगी आने वाले दिनों में अपने मंत्रीमंडल का विस्तारण करेंगे? फिलहाल यूपी में कोरोना से बचाव के लिए कड़ी सख्ती बरती जा रही है।

LIVE TV