योगी लीला को समझना चाहता है अमेरिका, यूपी भेजे अपने दूत

योगीलखनऊ। योगी आदित्यनाथ के चर्चे सिर्फ देश में नहीं विदेशों में भी हैं। अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी सीएम योगी के काम करने के तरीके को समझना चाहता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर अध्ययन के लिए अमेरिकी दूतावास का एक दल इन दिनों यूपी दौरे पर है। ये तमाम नेताओं से मुलाकात कर जन सुनवाई केन्द्र, किसानों की कर्ज माफी और उसके लिए फंडिंग की व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, पावर सप्लाई, गाय पर सरकार की नीति, बूचड़खानों पर रोक, करप्शन फ्री वातावरण के योगी सरकार के वादों का अध्ययन कर रहे हैं।

इस दौरान ये योगी आदित्यनाथ के संत जीवन के साथ पार्टी द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेदारी और उसमें उनके परफार्मेंस पर भी चर्चा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक से मुलाकात कर संगठन और सरकार की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा की। योगी सरकार की योजनाओं को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर अमेरिकी दूतावास के उत्तर भारत ऑफिस के डायरेक्टर जॉनाथन केसलर, पोलिटीकल आफिसर जैक मिनर एवं कल्चरल अफेयर्स स्पेशलिस्ट रोबिन बंसल ने प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक से मुलाकात की। करीब 45 मिनट की मुलाकात में अमेरिकी दल ने पिछली सरकारों के विषय पर भी जिज्ञासा प्रकट की।

LIVE TV