बोर्ड परीक्षा पास करने पर योगी देंगे 10 हजार रूपए, बिना शर्त मिलेगा लाभ

योगीलखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होना अभी बाकी हैं। ऐसे में छात्रों में रिजल्‍ट को लेकर खासा उत्‍सुकता है। इसी बीच योगी सरकार ने हाईस्‍कूल की लड़कियों को एक खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, योगी ने यूपी बोर्ड से 10वीं पास करने वाली लड़कियों को दस हजार रुपए देने का ऐलान किया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकार की तरफ से उन एक लाख लड़कियों को दस हजार रुपए दिए जाएंगे जो इस सेशन में 10वीं की परीक्षा पास करेंगी।

यह भी पढ़ें : घूमने के शौक को पूरा करने के लिए हर रोज संबंध बनाती है ये लड़की

सरकार का कहना है कि इससे उन सभी गरीब छात्राओं को सहायता मिल सकेगी जो आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। सरकार के इस फैसले को मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मिशन के रूप में देखा रहा है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी यूपी सरकारें 10वीं और 12वीं के बच्चों को पुरस्कृत करती रही है। अखिलेश सरकार के समय 12वीं पास करने वाले बच्चों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया था।

आपको बताते चलें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 9 जून को घोषित किए जा सकते हैं। इस बार बोर्ड के नतीजो में इस वजह से देरी आ रही है क्योंकी विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षाएं भी इस बार देरी से हुई थीं।

LIVE TV