योगी को काला झंडा दिखाने वाली मिस यूपी का आरोप, जेल में रेप करने वालों के साथ रखा गया  

 

योगी को काला झंडालखनऊ। उत्तर प्रदेश की मिस यूपी रह चुकी अपूर्वा वर्मा 23 दिन काल कोठरी में बंद रहने के बाद 1 जुलाई को जेल से बाहर आई। 22 वर्षीया अपूर्वा ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री योगी को काला झंडा दिखाया था, जिसके बाद उन्हें और उनके साथियों को 7 जून को जेल भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद अपूर्वा ने जेल प्रशाशन के ऊपर कई आरोप लगाए। अपूर्वा ने जेल की वार्डन पर भी दुर्व्यहार का आरोप लगाया।

यह भी पढ़े :-पत्नी ने खाना परोसने में लगाई देर तो हैवान बन गया पति, और…

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अपूर्वा ने कहा कि जिस दिन मुझे और मेरे साथियों को जेल भेजा गया, उस दिन से हमारे साथ ऐसा व्यवहार हुआ, जैसे हम कोई आतंकवादी हों। पैसा देने के बाद हमें कैंटीन का खाना नहीं दिया जाता था।

अपूर्वा ने कहा हमें हमारे घरवालों से मिलने नहीं दिया जाता था। मुझे ऐसे बैरक में रखा गया, जिसमें रेपिस्ट, चोर और गुंडे थे। हर कोई हमसे बुरा बर्ताव करता था।

यह भी पढ़े :-मुंबई विस्फोट का टाडा आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार

अपूर्वा के मुताबिक जब वो वार्डन से कोई शिकायत करती, तो वो कहती कि आप लोगों ने इतना गलत काम किया है कि फांसी भी हो सकती है। इस वजह से हमे रात में भी डर लगता था कि कहीं कुछ गलत न हो जाए, इसलिए हम सोते नहीं थे।

अपूर्वा ने कहा जब मैंने अख़बार की डिमांड की, तो हमसे कहा गया कि आप लोगों ने आतंकवादियों जैसा अपराध किया है। आपको ऐसी कोई भी ऐसी चीज नहीं मिलेगी, जिससे आपको बाहर की जानकारी मिले।

LIVE TV