योगी के मंत्री का बयान- बीजेपी MLA न करे काम तो मुंह पर कालिख पोत दो

मंत्रीलखनऊ। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने क्षेत्र का विकास न करने वाले भाजपा-अपना दल विधायकों और सांसदों के मुंह पर कालिख पोत देने का जनता से आह्वान किया है। बयान देते वक्त मंत्री जी शायद भूल गए कि पीएम मोदी भी यूपी से सांसद हैं।

प्रतापगढ़ के कोहडौर बाजार जनसभा में पट्टी से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जनता से सवाल-जवाब में बोले, ‘कहा था कि वे (विधायक, सांसद) मंगरौरा क्षेत्र का विकास करें। अगर अगले 15 दिन में ऐसा नहीं होता, तो लोग विश्वनाथगंज से अपना दल (एस) विधायक आरके वर्मा, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल (एस) विधायक संगमलाल गुप्ता और रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा के मुंह पर कालिख पोत दें।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि ने कहा- ‘रायबरेली जैसी घटना बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार’

मंत्री जी ने ये भी ऐलान कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव वो प्रतापगढ़ सदर सीट से लड़ेंगे, जहां से फिलहाल एनडीए में सहयोगी अपना दल के संगम लाल गुप्ता विधायक हैं। योगी सरकार के मंत्री जी यहीं नहीं रुके। अपना दल के सांसद हरिबंश सिंह के लिए उनका कहना था कि कोहड़ौर क्षेत्र में उनकी जमानत तक नहीं बचेगी। योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह के इस बयान के बाद पूरे प्रतापगढ़ क्षेत्र में सियासी खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें: वाट्सअप पर मोदी-योगी को दी गाली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले दिनों तीनों विधायकों ने सांसद की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की शिकायत की थी कि वो उनके विधानसभा क्षेत्र में उन्हें बिना बताये पब्लिक मीटिंग करते हैं और ग़लत बयानबाज़ी करते हैं। जिले की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी तीनों विधायक नहीं पहुंचे थे, जिसमें सौ दिन की सरकार की उपलब्धि गिनाई थी। विधायकों का कहना था कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला।

 

LIVE TV