ये है भारत का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र, जहाँ वोट डालने में छूट जाते हैं सबसे पसीने…

लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपना बहुमूल्य वोट देंगे। देश में कई जगह मतदान केंद्र होंगे, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कहां है?

बता दें कि हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित टशीगंग नामक जगह ना केवल देश बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र होगा।

इस पोलिंग बूथ का निर्माण चीन की सीमा से महज 10 किलोमीटर की दूरी और 15,256 फीट की ऊंचाई पर किया गया है।

ये है भारत का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र,

इससे पहले स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ माना जाता था जो कि 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, लेकिन अब यह दर्जा टशीगंग को मिल चुका है।

स्पीति के मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित टशीगंग में अभी भी 3 से 4चार फीट तक बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है। इसी बर्फ के चलते पोलिंग बूथ तक जाने वाली सड़क अभी बंद पड़ी है।

हालांकि प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है और यहां के लोग भी वोट देने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस दिन यहां के निवासी पारंपरिक परिधान में वोट देने जाएंगे।

इस आदमी के पेट में निकला , महिलाओं का अंग जिसे देखकर उड़ गए गए डॉक्टर्स के होश….

आपको बता दें कि टशीगंग एक ऐसी जगह है जो समुद्र तट से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के चलते यहां सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा ना होने के कारण यहां पेड़-पौधे उग नहीं पाते हैं।

टशीगंग पोलिंग बूथ में कुल 49 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएं हैं। सबसे युवा मतदाता में 19 साल के कलजंग का नाम आता है वही 78 साल के रिगजिन सबसे बुजुर्ग मतदाता होंगे।

LIVE TV