इस आदमी के पेट में निकला , महिलाओं का अंग जिसे देखकर उड़ गए गए डॉक्टर्स के होश….

विज्ञान किस तरह से तरक्की कर रहा है इस बात से तो आप सभी वाकिफ होंगे। हाल ही में उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले एक पुरुष के शरीर से महिला का अंग निकाला गया।

मेडिकल साइंस की दुनिया में यह एक हैरान कर देने वाला मामला है जिसमें 50 वर्षीय शरीफ अली के शरीर से प्रजनन अंग निकाला गया है।

इस आदमी के पेट में निकला

शरीफ अली के पेट में अक्सर दर्द रहता था। पेन किलर लेकर वह काम किया करता था,लेकिन एक समय बाद इन दवाइयों से भी कोई फायदा नहीं हुआ। शरीफ अली को लगा कि उन्हें हर्निया की वजह से दर्द होता है।

दर्द बढ़ जाने पर उन्हें हरदोई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अल्ट्रासाउंड में डॉक्टरों को उनके पेट में हर्निया की जगह प्रजनन अंग ‘बच्चादानी’ दिखी। सारी जांच करके डॉक्टरों ने उनके पेट से बच्चादानी निकाल दी।

अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि उनके सामने ऐसा केस पहली बार आया है।

BCCI की बैठक आज, IPL 2019 के लिए हो सकते हैं ये अहम फैसले

पर्सिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम नाम की एक बीमारी की वजह से ऐसा होता है। इससे पहले साल 1939 में इस तरह की दुर्लभ बीमारी को देखा गया था।

हरदोई के सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी नामक अस्पताल में एडमिट शरीफ का इलाज डॉ विनीत वर्मा ने किया।

जब उनका अल्ट्रासाउंड किया गया तो उन्हें पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन उसके बाद शरीफ की तकलीफ को देखते हुए उनका इलाज किया गया।

पर्सिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम नामक यह बीमारी बहुत रेयर है जो अक्सर लोगों को नहीं होती।

LIVE TV