ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर, पर्यटकों को दी जाती है घूमने के लिए खास ट्रेनिंग

हमने कई ऐसे शहरों के बारे में सुना है जो अपने यहां के टैंपरेचर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे ही एक शहर है Oymyakon जिसे दुनिया का सबसे ठंडा शहर कहा जाता है. इस शहर का हाल ये है कि अगर आप वहां गरम पानी हवा में उछालेंगे तो वो बर्फ बन जाएगा. ऐसा अजीबोगरीब किस्सा शायद ही किसी जगह के बारे में सुना होगा आपने. आइए जानते हैं कुछ और अनोखी बातें …

 

OYMYAKON

बता दें कि इसे दुनिया का सबसे ठंडा शहर भी माना गया है और दुनिया में इससे भी ठंडी जगह हैं लेकिन वो शहर नहीं हैं. यहां ठंड का इस कदर प्रकोप रहता है कि अगर गाड़ी की इंजन आपने बंद कर दी तो गाड़ी दोबारा चालू होना मुश्किल है. कई पर्यटकों के लिए यह शहर बेस्ट डेस्टिनेशन भी है, हालांकि यहां हर कोई नहीं आ सकता है और इस शहर में घूमने के लिए खास ट्रेनिंग भी दी जाती है. यहां रहना काफी मुश्किलों से भरा है.

वर्दी पर दाग! युवती ने पुलिस उपनिरीक्ष पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

सर्दियों के मौसम में यहां पानी की समस्या भी काफ़ी ज्यादा रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पाइप में मौजूद पानी भी जम जाता है. अतः ऐसे में पीने का पानी भी बर्फ पिघलाकर इस्तेमाल होता है और सर्दियों में पानी जम जाने पर लोग अपने घरों के बाथरूम का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं. वहीं ऐसे में लोगों को बाहर जाना पड़ता है, जो कि किसी जंग से कम नहीं है. इस शहर में ठंडी में प्लेन भी लैंड नही कर पाता है. इस शहर के कई चौराहों पर थर्मामीटर लगाए हैं, तो वहीं शहर के एक चौराहे पर मेन थर्मामीटर मौजूद है. ठंड के मौसम में यहां पर खेती भी काफी मुश्किल हो जाती है.

LIVE TV