ये सभी महिलाएं अगले 5 सालों तक मोदी का हाथ बटाएंगी देश चलाने में ! देखें कौन हैं वो …

नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ले ली है. दूसरी बार. सोशल मीडिया पर मोदी सरकार 2.0 ट्रेंड कर रहा है. देश की नई सरकार बन रही है. मोदी के साथ उनकी कैबिनेट भी शपथ ले रही है. इस कैबिनेट से अरुण जेटली, सुषमा स्वराज जैसे कुछ पुराने चेहरे गायब हैं तो कुछ नए चेहरों को जगह मिल रही है.

पिछली सरकार में मोदी कैबिनेट में महिला नेताओं को कई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो मिले थे. चार सबसे बड़े मंत्रालयों में से 2 में महिलाओं को जगह मिली थी. पीएम मोदी ने इस बार भी इस परंपरा को जारी रखा है.

ऐसे में आइये जानते हैं कि मोदी सरकार 2.0 में किन महिला नेताओं को जगह मिली है-

 

निर्मला सीतारमण-

अगस्त, 1959 में जन्मीं निर्मला सीतारमण 59 साल की हैं. कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. पिछली सरकार में वह पहले कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री बनाई गईं. सितंबर, 2017 में उन्हें प्रमोट कर रक्षा मंत्री बनाया गया. वह पहली महिला बनीं जिन्हें रक्षा मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया.

उनसे पहले पीएम रहते हुए इंदिरा गांधी ने रक्षा मंत्रालय अपने पास रखा था. सीतारमण पीएम मोदी की भरोसेमंद मानी जाती हैं. उनके रक्षा मंत्री रहते भारत ने इस साल फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया था.

यहां वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया था. बीजेपी संगठन या मोदी सरकार में अभी तक उन्हें जो भी काम दिया गया उसमें उन्होंने खुद को साबित किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया गया है.

 

हरसिमरत कौर बादल-

पंजाब के राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके ससुर प्रकाश सिंह बादल चार बार पंजाब के सीएम रह चुके हैं. उनके पति सुखबीर बादल और भाई बिक्रम मजीठिया पंजाब की बादल सरकार में महत्वपूर्ण प्रोफाइल्स पर रह चुके हैं. हरसिमरत तीसरी बार सांसद बनी हैं. बठिंडा से. पिछली सरकार में वह फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की मंत्री बनाई गई थीं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.

 

सच्चा आशिक : ये BSP नेता गर्लफ्रेंड को बनाना चाहता था टॉपर, करा रहा था MBA के पेपर लीक !

 

स्मृति ईरानी-

मार्च, 1976 में जन्मीं स्मृति ईरानी 43 साल की हैं. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस सीट पर उन्होंने 20 साल बाद बीजेपी को जीत दिलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष और तीन बार के सांसद राहुल गांधी को हराकर. 2014 का चुनाव वह हार गई थीं.

राज्यसभा सांसद बनीं. पिछली सरकार में उन्हें पहले मानव संसाधन मंत्रालय दिया गया था. बाद में उन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया. इस बार उन्होंने गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में राहुल गांधी को हराया है. यह न सिर्फ स्मृति बल्कि पूरी बीजेपी के लिए एक बड़ी जीत है. ईरानी ने केंद्री मंत्री पद की शपथ ले ली है.

 

साध्वी निरंजन ज्योति

साध्वी निरंजन ज्योति यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. दूसरी बार इसी सीट से चुनाव जीता है. पिछली सरकार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की राज्यमंत्री थीं. माना जा रहा है कि इस बार भी उन्हें कोई पोस्ट दिया सकता है.

 

अनुप्रिया पटेल

38 साल की अनुप्रिया पटेल यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं. अपना दल पार्टी की अध्यक्ष हैं. उनका राजनीतिक करियर केवल दस साल का है. राजनीति में अब तक जो किया उसमें सफलता हासिल की. पिता की मौत के बाद 2009 में राजनीति में आईं. 2012 में विधायक बनीं.

2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतीं भी. मोदी कैबिनेट में जगह बनाई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनीं. इस बार फिर लोकसभा चुनाव जीत गईं. इस बार फिर उन्हें कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है.

 

देबोश्री चौधरी

मोदी कैबिनेट में देबोश्री चौधरी को भी जगह मिल सकती है. वह पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से सांसद हैं. बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की है.

चौधरी ने 60 हजार वोटों के मार्जिन से ये सीट अपने नाम की है. इस सीट पर लेफ्ट और कांग्रेस का सीधा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन देबोश्री सरप्राइज विनर के रूप में उभरीं.

 

रेणुका सिंह

सांसद रेणुका सिंह को भी मोदी कैबिनेट में  जगह मिलने वाली है. वह छत्तीसगढ़ के सरगुजा की पहली महिला सांसद हैं. ये उनका पहला लोकसभा चुनाव था. प्रेमनगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुकी हैं.

साल 2003 से 2005 के बीच वह छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. वह छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भी रह चुकी हैं. वह वर्तमान में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चे की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट भी हैं.

 

LIVE TV