सच्चा आशिक : ये BSP नेता गर्लफ्रेंड को बनाना चाहता था टॉपर, करा रहा था MBA के पेपर लीक !

यूपी के अलीगढ़ में हैरान करने वाली खबर आ रही है. फिरोज आलम को एमबीए का परीक्षा पेपर लीग कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिरोज आलम बसपा नेता है, वो पेपर लीक इसलिए करा रहा था.

ताकि वो गर्लफ्रेंड को टॉप करा सके. उसकी गर्लफ्रेंड अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  से एमबीए कर रही थी. स्टाफ के साथ मिलकर वो एमबीए का पेपर लीग कराने के फिराक में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

फिरोज आलम को राजा के नाम से जाना जाता है. उसने कुबूल किया है कि वह अपनी प्रेमिका की मदद करने के ले लिए पेपर लीक करा रहा था. उसने एएमयू के कर्मचारी इर्शाद से पेपर लीक कराने की कोशिश की थी. उसने इर्शाद को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पर्मानेंट करने का वादा किया था.

 

यहां के सरकारी कर्मचरियों अब हफ्ते में करेंगे सिर्फ 5 दिन काम, मुख्यमंत्री ने लिया फैसला !…

 

फिरोज ने गर्लफ्रेंड को वादा किया था कि वो परीक्षा से पहले पेपर लीक कराकर लाकर देगा. उसने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए फर्जी पेपर लाकर दे दिया. लेकिन जब लड़की को पता चला कि ये पेपर फर्जी है तो दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई और लड़की ने बात करना बंद कर दिया.

जिसके बाद फिरोज ने पेपर लीक कराने का फैसला लिया. फिरोज अपने दोस्त हैदर से मिला और वहीं से उसकी मुलाकात इर्शाद से हुई. पुलिस के मुताबिक, गर्लफ्रेंड का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

एसएसपी आकाश के मुताबिक पुलिस ने उस कमरे को सील कर लिया है जहां पर वे सभी आरोपी मिला करते थे. फ्लैट हैदर के चाचा तहसीम सिद्दिकी का है.

रिपोर्ट के मुताबिक सिद्दिकी सपा नेता अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है. एसएसपी ने बताया- ये गैंग पेपर को 2,000 रुपए पर व्यक्ति बेचने की प्लानिंग कर रही थी. इसके लिए ग्रुप भी बना लिया गया था.

 

LIVE TV