ये शख्स बताएगा ‘एक दिन में पैसा डबल करने का तरीका’

क्या एक दिन में या कहें 24 घंटे में आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं तो सायद ये आपको मजाक लगे लेकिन ये बिलकुल सच है. आज हम आपसे एक ऐसे इंसान की कहानी साझा करने जा रहें हैं जो आपको 24 घंटे में संपत्ति को दोगुना करने का तरीका बता सकता है. हम बात कर रहें हैं भारत में टॉप अमीरों में शामिल राधाकिशन दमानी की. तो आइये जाने क्या है इनकी कहानी-

Radhakishan Damani

एक दिन में डबल हुई संपत्ति- 

20 मार्च 2017 तक राधाकिशन दमानी एक निवेशक और सुपरमार्केट रिटेल चेन D-Mart के सर्वेसर्वा थे. 21 मार्च को D-Mart के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट होने के साथ ही उनकी संपत्ति 100 फीसदी बढ़ गई. बता दें कि IPO के लिस्ट होने के बाद आर के दमानी (R K Damani) की संपत्ति राहुल बजाज और गोदरेज समूह से भी ज्यादा बढ़ गई.

D-Mart के शेयर का इश्यू प्राइस 299 रुपये तय किया गया था, जबकि उसकी लिस्टिंग 604.40 रुपये पर हुई थी. मतलब कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के साथ ही 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया.

गौरतलब करने वाली बात ये भी है कि पिछले 13 वर्ष के शेयर बाजार के इतिहास में लिस्टिंग के दिन किसी भी शेयर में इतना उछाल नहीं देखने को मिला है. 62 वर्षीय राधाकिशन दमानी की संपत्ति में फिलहाल 321 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ब्रिटेन में गृहमंत्री बनीं भारतीय मूल की प्रीति पटेल भी हैं PM मोदी की बड़ी प्रशंसक

राधाकिशन दमानी ने संघर्ष के शुरुआती दिनों में बॉल बियरिंग का बिजनेस किया, लेकिन नुकसान होने पर उसे बंद करना पड़ गया. पिता की मौत से उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.

हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए भाई के साथ मिलकर शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया. शुरू-शुरू में उन्होंने छोटी कंपनियों में निवेश किया जिससे उन्हें मोटा मुनाफा मिला. साल 1990 तक निवेश के जरिए शेयर बाजार से करोड़ों रुपये बटोर लिए.

LIVE TV