शानदार लुक और दमदार इंजन वाली ये बाइक बन सकती है आपकी हमसफ़र, वो भी इतने सस्ते में…

नई दिल्ली। जापान की बाइक्स निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी जिक्सर बाइक्स भारत में काफी पॉप्युलर बाइक है। बेहतर माइलेज में शानदार परफॉर्मेंस के साथ इसका स्टाइलिश लुक इसकी लोकप्रियता को बढ़ाता है।

जिक्सर की कामयाबी के बाद अब कंपनी इसे सब-300सीसी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए जिक्सर का नया वेरियंट लॉन्च करने वाली है।
सुजुकी जिक्सर 250
रिपोट्र्स के मुताबिक सुजुकी जिक्सर 250 को कंपनी अगले साल लॉन्च करेगी। इसका मुकाबला यामाहा एफजेड डब्ल्यूजेड, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और केटीएम ड्यूक 200 जैसी बाइक्स से होगा।

रिपोट्र्स की तो कंपनी अपनी 250 सीसी वाली जिक्सर को भारत में अगले साल के बीच में लॉन्च कर सकती है। यहां जानना जरूरी है कि भारत के बाहर यानी कि ग्लोबली सुजुकी जीएसएक्स-250आर उपलब्ध है।
फुजीफिल्म ने लांच कर दिया “मीडियम फार्मेट मिररलेस कैमरा”, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप
सुजुकी जीएसएक्स-250 आर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। हालांकि, रिपोट्र्स के मुताबिक भारत में जिक्सर 250 को नए सिंगल-सिलिंडर 250 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

अफवाहों की मानें तो भारत में लॉन्च होने वाली सुजुकी जिक्सर 250 नेकड और फुली-फेयर्ड मॉडल में पेश की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसका विजुअल लुक भारत से बाहर मौजूद सुजुकी जीएसएक्स-250 आर जैसा होगा। हालांकि, इसमें कई नए फीचर्स शामिल होंगे।

LIVE TV