फुजीफिल्म ने लांच कर दिया “मीडियम फार्मेट मिररलेस कैमरा”, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप

नई दिल्ली| जापान की प्रमुख फोटोग्राफी और इमेजिंग कंपनी फुजीफिल्म ने अपना रेंज फाइंडर-स्टाइल जीएफएक्स 50आर मीडियम फार्मेट मिररलेस कैमरा लांच किया है, जो फुजीफिल्म जी फॉर्मेट इमेज सेंसर से लैस है, जो फुल फ्रेम 35एमएम इमेज सेंसर से करीब 1.7 गुना बड़ा है। जीएफएक्स 50आर, जीएफएक्स प्रणाली का पहला कैमरा है, जिसमें ब्लूटूथ संगतता मौजूद है और यह 3,69,999 (केवल वॉडी) रुपये में मिलेगा।
मीडियम फार्मेट मिररलेस कैमरा
जीएफएक्स 50आर मीडियम फार्मेट मिररलेस कैमरा के साथ ही कंपनी ने अपनी एक्स सीरीज लाइन-अप में दो नए एक्सएफ लेंस भी लांच किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कैमरा फुजीफिल्म के जीएफएस मीडियम फार्मेट मिररलेस डिजिटल कैमरा प्रणाली की कॉपैक्ट, हल्के और बेहतरीन तस्वीर गुणवत्ता युक्त है, जबकि इसका वजन फुजीफिल्म जीएफएक्स 50एस से करीब 145 ग्राम कम है और यह 25 मिमी पतला है।
अब पत्रकारिता पर मेहरबान हुआ Google, दे दिया ये खास उपहार
फुजीफिल्म का नया एक्सएफ 8-16 एमएम एफ/2.8 एलएम डब्ल्यूआर लेंस 1,59,999 रुपये में उपलब्ध है।

एक्सएफ 200एमएम एफ/2 ओआईएस डब्ल्यूआर लेंस की कीमत 4,79,999 रुपये रखी गई है।

LIVE TV