
एक पुरानी कहावत है- कमा तो खा। इस दुनिया को देखते हुए ये कहावत एकदम सटीक बैठती है कि दो वक्त की रोटी खाने के लिए कमाना बेहद ज़रूरी है, नहीं तो आपको भूखे पेट ही सोना पड़ सकता है।
यही वजह है कि इस पापी पेट को खुश रखने के लिए लोग न जाने कैसे-कैसे काम करके पैसे कमाते हैं, ताकि दो वक्त की रोटी खाकर अपनी भूख मिटा सकें।
आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आज हम आपको जितने भी काम के बारे में बता रहे हैं, इन सभी कामों को कर्मचारी कपड़े उतार कर करते हैं।
जी हां, सुनने में बेशक ये बेहद ही अटपटा हो..लेकिन ये एकदम सच है।
इस मामले में सबसे ऊपर है टॉपलेस हाउसमेड। अमेरिका सहित कई यूरोपीय शहरों में आज के समय में टॉपलेस हाउसमेड की डिमांड तेज़ी से बढ़ती जा रही है।
इन जगहों पर रहने वाले लोग घर के कामों के लिए ऐसी हाउसमेड को हायर करते हैं, जो कपड़े उतारकर काम करने को तैयार हों। लिहाज़ा ऐसी जगहों पर ये एक ज़बरदस्त बिज़नेस बन गया है।
इंग्लैंड की राजधानी लंदन में The Bunyadi नाम का एक रेस्टॉरेंट है, जिसमें प्रवेश करने से पहले ग्राहकों को अपने कपड़े उतारने पड़ते हैं। रेस्टॉरेंट में आने वाले ग्राहकों के अलावा यहां काम करने वाले कर्मचारी भी पूरी तरह से निर्वस्त्र होते हैं।
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कॉफी शॉप है, जहां के कर्मचारी अर्धनग्न होकर काम करते हैं।
मोदी हुए लेट, सांइस कांग्रेस पहुंचने में हुई देरी
इंग्लैंड के चर्चित शहरों में से एक चेलसी में एक योगा स्टूडियो है। ये योगा स्टूडियो अपने आप में ही बेहद खास है, क्योंकि यहां योगा सिखाने वाले और सीखने वाले सभी पूरी तरह से निर्वस्त्र होते हैं।
इन सभी के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप की जगहों पर बागबानी के लिए ऐसे पुरुषों को रिक्रूट किया जाता है जो कपड़े उतारकर काम करने के लिए तैयार रहते हैं।”