ये घर की बनी चीज़े कर देंगी आपके चेहरे को दाग-धब्बों से मुक्त

चेहरे की खूबसूरती हम सभी के लिए ज़रुरी होती है. हम कुछ न कुछ करते रहते हैं जिससे हमारा चेहरा खिला-खिला रहे. अकसर दाग-धब्बे चेहरे को भद्दा बना देते हैं और इससे हमें शर्मिंदगी भी महसूस होती है.

skin care tips

ये पिम्पल्स के कारण होता है लेकिन इसे दूर करने के लिए आप कुछ टिप्स भी अपना सकते हैं. लेकिन इनसे छुटकारा पाने के लिए बाज़ार की केमिकल वाली और महंगी क्रीम और लोशन खरीदने की ज़रुरत नहीं. घर की चीज़ों को इस्तेमाल करके भी आप इन दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं.

 

महोबा में 16 वर्षीय छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

 

ऐलोवेरा जेल से हटाएं चेहरे के दाग

ऐलोवेरा जेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. ऐलोवेरा जेल इसके पत्ते से निकाल लें. जेल को लगाने से पहले अपने चेहरे को धो लें और सुखा लें. जेल को दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं. तीस मिनट के बाद पानी से धो लें. एलोवेरा जेल ऊतक के भीतर कोलेजन संरचना को मजबूत करने में मदद करता है. इसमें मौजूद ग्लाइकोप्रोटीन सामग्री त्वचा की मरम्मत और विकास को बढ़ावा देने के दौरान दर्द और सूजन को रोकने में मदद करती है. एक महीना तक इसे लगाएं, परिणाम नजर आने लगेगा.

Morning Live – सरकार को जो उचित लगे वो करें- सोनिया गांधी…

नींबू का रस

एक कटोरी में एक नींबू के रस को निचोड़ लें. चेहरे को धोकर सुखा लें. रूई के गोले को नींबू के रस में भिगोकर दाग वाली जगह पर लगाएं. 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धो लें. नींबू में विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है. इससे दाग कम होते हैं, त्वचा की मरम्मत होती है. साथ ही त्वचा के मृत कोशिकाओं को निकालने में भी नींबू मदद करता है.

LIVE TV