ये खाने की चीजें बन रहीं आपके शरीर के लिए स्लो पॉइजन

हम अपनी सेहत के लिए क्या कुछ नहीं करते. इसमें खान-पान का सबसे महत्तवपूर्ण रोल होता है. अगर हम अपने खाने पीने पर कंट्रोल नहीं रखते हैं तो इससे कई नुकसान भी झेलने पड़ते हैं.

 

frozen food

कुछ खाने की चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे शरीर के लिए स्लो पॉइजन का काम करते हैं. ये हमें अंदर से खोखला बना रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

नोएडा पुलिस ने शराबियों पर कसी नकेल, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते 36 गिरफ्तार  

 

मैदा

आटे से जब मैदा बनाया जाता है तो इस प्रक्रिया में उसमें मौजूद कई सारे फाइबर्स और विटामिन्स छन जाते हैं. मैदा शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है. इसे हर रोज खाने से बचना चाहिए.

 

फ्रोजन फूड

फ्रोजन फूड में कई सारे आर्टिफिशियल कलर्स और प्रिजर्वेटिव्स मिलाए जाते हैं जिससे से हार्ट अटैक और कैंसर होने की संभावना बनी रहती है.

 

मशरूम

मशरूम में कार्सिनोजेनिक कंपाउड्स मौजूद होने के चलते इसे खाने से कैंसर होने का खतरा बना रहता है इसलिए जब भी इसे खाए तो पहले इसे अच्छे से उबाल लें जिससे इसके विषैले तत्व पहले ही निकल जाए और हमें केवल पोषक तत्व ही मिले.

Morning Live – सोनभ्रद की घटना दुर्भाग्य पूर्व हैं , दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई होगी – सीएम योगी…

फास्ट फूड

वर्तमान समय में युवाओं का फास्ट फूड के प्रति लगाव देखने को बनता है. इन्हें घर की अपेक्षा बाहर रेस्टोरेंट में खाना पसंद है.फास्ट फूड में प्रिजर्वेटिव और मोनो सोडियम ग्लूटामेट नामक तत्व पाए जाते हैं जिससे लिवर और किडनी को खतरा पहुंच सकता है और तो और इससे कैंसर होने की संभावना भी बनी रहती है.

 

नमक

नमक हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक है, लेकिन इसे अधिक मात्रा में लेने से ब्लड प्रेशर हाई होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही जैसा कि हम जानते हैं कि नमक में सोडियम की मात्रा अधिक होती है जिससे कैंसर और ओस्टियोपोरोसिस होने का डर लगा रहता है.

 

कोल्ड ड्रिंक्स

कोल्ड ड्रिंक्स में फास्फोरिक एसिड की मात्रा अधिक होने के चलते हम इसे पीते हैं तो दिमाग की शक्तियां कम होने लगती हैं. इससे दिल से संबंधित बीमारियों के होने का खतरा भी बना रहता है.

LIVE TV