यूरो 2016 अभ्यास मैच में रूस व सर्बिया का मुकाबला ड्रॉ

यूरो 2016मोनाको: यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 की तैयारी के तहत रूस का सर्बिया के साथ दोस्ताना मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। रूस के आर्तेम देज्युबा ने मुकाबले के 85वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई थी। लेकिन, 88वें मिनट में एलेक्जेंडर मित्रोविक के गोल ने सर्बिया को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया।

यूरो 2016 में 24 यूरोपिय देश

लुइस सेकेंड स्टेडियम में रविवार को हुए दोस्ताना मुकाबले के 50वें मिनट में चोटिल होने के कारण इगोर देनिसोव के स्थान पर देनिस ग्लुशाकोव को रूस की टीम में शामिल किया गया।

देज्युबा का रूस की राष्ट्रीय टीम के साथ अब तक खेले गए 18 मैचों में यह नौवां गोल था। रूस को पिछले सप्ताह बुधवार को चेक गणराज्य के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

सर्बिया के साथ हुए मुकाबले के बाद अब रूस की फुटबाल टीम यूरो 2016 के अभ्यास के लिए पेरिस के उप नगर क्रोइसी-सुर-सीन के लिए रवाना होगा। यूरो 2016 का आयोजन 10 जून से 10 जुलाई तक फ्रांस के 10 अलग-अलग शहरों में होगा। इसमें कुल 24 यूरोपिय देश हिस्सा ले रहे हैं।

LIVE TV