यूपी BSP प्रमुख का विवादित बयान, कहा- गंगा जल से भी पवित्र होती है ताड़ी

न ही सिर्फ देश बल्कि कोरोना का कहर अभी भी दुनिया पर जारी है। वहीं यह दिन पर दिन घातक रूप लेता जा रहा है। यदि बात करें भारत की तो यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ से भी अधिक हो गया है। वहीं इस से मरने वालों का संख्या लगभग 1 लाख 45 हजार है। कोरोना को लेकर आए दिन अजीबो-गरीब दावे किये जा रहे हैं इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख भीम राजभर (Bheem Rajbhar) ने भी एक अपत्तिजनक दावा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “कोरोना के मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है और कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय ताड़ी पीना है।”

उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भीम राजभर ने कहा कि लोग कोरोना के मामले में एक-दूसरे को गुमराह कर रहे हैं। वहीं कोरोना से बचने के लिए उन्होंने ताड़ी पीने के लिए लोगों से कहा। बता दें कि बसपा के प्रमुख बलिया में बीते मंगलवार को एक समारोह में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने जनसंबोधन में इस तरह का दावा किया। राजभर के मुताबिक ताड़ी पवित्र गंगा जल से भी ज्यादा पवित्र है।

अपना बात के समर्थन में आगे उन्होंने कहा कि, “अगर आप रोजाना ताड़ी पीते हैं, तो आप कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ताड़ी एक इम्यूनिटी बूस्टर है और यह एंटीबॉडिज के निर्माण में मदद करेगा। आप इस बात को चेक कर सकते हैं कि जो रोजाना आधार पर ताड़ी पीते हैं, वह कोरोना से संक्रमित नहीं हुए हैं। राजभर समुदाय में लोग अपने बच्चे को युवा अवस्था से ही ताड़ी पिलाते हैं।”

Alcohol – Wine, Whiskey and Shot Glasses
LIVE TV