यूपी समेत इन जगहों पर जल्द ही मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

पूर्वी यूपी के साथ ही जल्द ही बिहार, तेलंगाना के ऊपर केंद्रीय चक्रवातीय दबाव के चलते कई राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 5 दिनों में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार यूपी के विभिन्न जनपदों में 26 मई तक कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी आने वाले 2-3 दिनों में राहत मिल सकती है। आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 23 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमायल, पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेस में गरज चमक के साथ हल्की बारिश को देखा जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार 26 मई को यूपी में विभिन्न जगहों पर तेज आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस बीच हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इस बीच प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में ग्रीष्म लहर का प्रकोप भी देखा जाएगा। ज्ञात हो कि शनिवार को यूपी में कई जगहों पर तापमान में काफी अधिकता देखी गई। चित्रकूट में दिन का तापमान 44.2 और वाराणसी में 43 डिग्री रहा। वहीं लखनऊ और आसपास के जिलों में तापमान 41 डिग्री के आसपास रहा।

LIVE TV