यूपी में 1370 मदरसों को मिली मान्यता

यूपीलखनऊ। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने तमाम बैठकों के बाद 1370 मदरसों को मान्यता दिए जाने का निर्णय लिया है। 1100 मदरसों को स्थायी और 270 मदरसों को अस्थायी मान्यता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 120 मदरसों को अपग्रेड किया गया है।

यूपी में बढ़े मदरसे

परिषद के रजिस्ट्रार मोहम्मद तारिक ने बताया कि स्थायी और अस्थायी मान्यता प्राप्त करने वाले इन मदरसों की सूची परिषद द्वारा मोहर्रम की छुट्टी के बाद जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 2993 स्थायी मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।

परिषद की मान्यता समिति के पास कुल 1923 आवेदन आए थे, जिनमें से करीब पांच सौ आवेदनों में कई तरह की खामियां मिलीं। रजिस्ट्रार ने बताया कि इन खामियों को दूर करने का अवसर देते हुए मदरसों को फिर से मान्यता के लिए आवेदन करने का मौका दियरा जाएगा।

LIVE TV