यूपी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी ये जानकरी

रिपोर्ट:अमन कुमार

प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसके लिए सरकार के द्वारा करोड़ों का बजट भी जारी किया जा रहा है।

स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए और उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजधानी लखनऊ के एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।

आपको बता दें कि कार्यशाला में उत्तर प्रदेश समेत दूसरे देशों से भी चिकित्सक और स्वास्थ्य संबंधित लोग शामिल हुए कार्यशाला में समय-समय पर होने वाली संक्रमण बीमारियों और जानलेवा बीमारियों पर विशेष रूप से रूपरेखा तैयार किया गया ।

इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है और समय-समय पर अस्पतालों और मेडिकल विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार सरकार उन्हें सुविधाएं देती है।

खुशखबरी ! अब10 वीं पास वालो के लिए रेल विभाग में निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

और आम जनता को स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास जा रही है आपको बता दें कि कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जिलों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अस्पतालों के निदेशक शामिल हुए ।

LIVE TV