यूपी में बढ़ सकती है INDIA गठबंधन की मुश्किलें, इन 12 सीटों पर दावा ठोंकने की तैयारी में RLD
उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों और रणनीतियों का दौर जारी है। इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले ही यूपी के राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
यूपी की बात करें तो यहां से समाजावादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ही INDIA का हिस्सा हैं। बहुजन समाज पार्टी ने दावा किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। INDIA गठबंधन में यूपी से दो दलों की मौजूदगी के बीच दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल को 12 सीटें मिल सकती हैं।