यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, एक हजार लोग हुए इसका शिकार, दिल्ली तक फैला था जाल

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां लालच देकर बड़े धर्म परिवर्तन रैकेट का खुलासा हुआ है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि करीब एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है। इस मामले में दिल्ली से आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। खुलासे में पता चला है कि बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था।

यूपी एटीएस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था। धर्म परिवर्तन के लिए आईएसआई की फंडिंग का मामला सामने आया है।

आगे पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है. इस काम के लिए एक पूरा गिरोह काम कर रहा था. इन लोगों का रैकेट और भी कई राज्यों में सक्रिय होने की बात सामने आई है।

LIVE TV