यूपी में तय समय पर होंगे कॉपरेटिव चुनाव : मुकुट बिहारी

कॉपरेटिव चुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि कॉपरेटिव चुनाव तय समय पर होंगे। रविवार को उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है और यह चुनाव अपने नियत समय पर पूरे कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कुल 86 समस्याएं सामने आई है। इनका निस्तारण किया गया। समस्या से संबंधित विभागीय अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता की गई है। इसके साथ ही समस्याओं के संदर्भ में जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता करके मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया गया।

मंत्री ने महबूबा सरकार से कहा, ‘संवैधानिक मुद्दों’ के कारण भटकें नहीं

उन्होंने कहा कि वह खुद सहकारिता विभाग के मंत्री हैं। उनके विभाग से ताल्लुक रखने वाली समस्याओं का तत्काल मौके पर समाधान किया गया। जिनका समाधान मौके पर संभव नहीं था, उनके प्रार्थना पत्र ले लिए गए हैं। जिन्हें विभागीय कार्रवाई के द्वारा तत्काल निपटारा कर दिया जाएगा।

उत्कल रेल हादसे पर मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि हादसा किन कारणों से हुआ है, इसमें किसकी साजिश हो सकती है। कौन इसके लिए जिम्मेदार है। आतंकवादी जैसी कोई साजिश तो नहीं शामिल है। इन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। रेल प्रशासन व प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारी बचाव राहत कार्य में जुटे हुए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV