यूपी में डेंगू के साथ स्वाइन फ्लू का कहर! स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

reporter – awanish kumar

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां डेंगू की जड़े गहराती जा रही है, वहीँ स्वाइन फ्लू का कहर भी दिख रहा है। स्वाइन फ्लू का मामला बढ़ता देख अब स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल यूपी के 61 जनपदों में अब तक 2088 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टी हो चूकी है।

जबकि स्वाइन फ्लू की वजह से 36 मरीजों की मौत भी हो चूकी है। 2018 में नवम्बर तक स्वाइन फ्लू 37 ही मामले सामने आये थे। स्वाइन फ्लू का सबसे अधिक असर लखनऊ और मेरठ में देखने को मिल रहा है। लखनऊ मे अब तक 550 और मेरठ मे 399 मरीजों मे इसकी पुष्टि हो चूकी है।

स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीज़ों के लिए 10-10 बेड रिज़र्व किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है की किसी भी संदिग्ध मरीज़ को जाँच पूरी होने के बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाये। लखनऊ में स्वाब सैंपल कलेक्शन के लिए सिविल, बलरामपुर और लोहिया अस्पताल को नोडल सेण्टर बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने केजीएमू और पीजीआई को स्वाइन फ्लू के कीट उपलब्ध करने को कहा है। सभी सीएमओ को निर्देश गए है कि स्वाइन फ्लू का कोई भी संदिग्ध मरीज़ मिलने पर महानिदेशालय को रिपोर्ट भेजे। इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम गठित करने का भी आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के संचारी रोग की निदेशक डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया की अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं, कोई भी संदिग्ध मरीज़ आता है तो उसे बेहतर इलाज दिया जायेगा।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

– जुखाम के साथ नाक से पानी आना।

– गले में खराश, आंखे लाल होना।

– बुखार आना।

– सांस लेने में तकलीफ।

– कमजोरी और थकान महसूस होना।

इन बातों का रखें ख्याल-

– हमेशा रुमाल साथ लेकर चलें, छींक आए या खांसी, अपने रुमाल को अपने मुंह पर जरूर रखें।

– कोई छींक रहा हो तो कम से कम चार मीटर की दूरी बनाएं।

– स्वयं सर्दी खांसी या बुखार जैसा लगे तो घर से बाहर जाना बंद करें।

– घर पहुंचते ही हाथ को कम से कम 40 सेकेंड तक धो लें। चेहरे, नाक, और मुंह की भी सफाई जरूर करें।

– यदि आपके इलाके में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है तो स्टैण्डर्ड मास्क (एच-95) पहनकर ही घर से बाहर निकलें

LIVE TV