यूपी में आज सामने आए कोरोना के 30 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 1500 के पार…

देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। आज सहारनपुर में 12, कानपुर में छह, फिरोजाबाद में सात, बस्ती में तीन, मथुरा में एक नया पॉजिटिव केस मिला है। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1568 पहुंच गई है। गुरुवार को 81 मरीज सामने आए थे। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1538 के पार पहुंच गया था। वहीं मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई थी, गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत होने के बाद यूपी में मृतकों की संख्या 24 हो गई। वहीं, स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में अब 1280 कोविड-19 एक्टिव मरीज रह गए हैं। अब तक 206 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना का संक्रमण बढ़कर 57 जिलों तक पहुंच गया है। ज्यादातर सब्जी मंडियों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

कानपुर में कोरोना संक्रमितों लोगों की संख्या 100 के पार कर चुकी है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को भी सड़कों पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आए। कई जगहों पर पुलिस लोगों को हिदायत देती दिखाई दी।

फिरोजाबाद में सात नए संक्रमित मिले
फिरोजाबाद जिले में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। शुक्रवार को सात नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 71 हो गए हैं। इनमें से तब्लीगी जमात से जुड़े दो लोग ठीक होकर क्वारंटीन (एकांतवास) में हैं वहीं एक इमाम की मौत हो चुकी लगातार दो दिन से संक्रमित मिल रहे हैं।

पहले दावत उड़ाई फिर पुलिस से की शिकायत
अमरोहा के आदमपुर के दूल्हेपुर अहीर गांव में चौकीदार को बेटे के शादी की सालगिरह मनाना महंगा पड़ गया। गांव के लोगों ने खूब दावत उड़ाई और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने चौकीदार को पकड़ लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

बिजनौर में मस्जिदों में छिपने वाले जमातियों के खिलाफ कार्रवाई
बिजनौर में लॉकडाउन के दौरान सामने आने के बजाए मस्जिदों में छिपने वाले जमातियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आठ इंडोनेशियाई जमातियों समेत जिले में 18 जमातियों को जेल भेजा गया है। इससे जमातियों में हड़कंप मचा हुआ है।  जिले में अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

गांव में भी ड्रोन कैमरों से लॉकडाउन तोड़ने वालों पर रहेगी नजर
झांसी में अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों से नजर रहेगी। तीन ड्रोन कैमरों के सहारे लॉकडाउन तोड़ने वाले चिह्निïत कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नगर के साथ अब देहात में लॉकडाउन का पालन करने को पूरी ताकत लगा दी गई है।

मैनपुरी में एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव
आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, 18 अप्रैल को मैनपुरी के करहल स्थित अपने आवास पहुंचे चिकित्सक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद जांच कराई गई। जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। परिवार को क्वारंटीन किया गया है। वहीं, चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम योगी ने टीम-11 के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लोकभवन में टीम-11 के साथ बैठक की। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस वाले जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आईजी स्तर के पुलिस अधिकारी व वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए थे। जिन जिलों में आईजी स्तर के अधिकारी तैनात हैं, वहां पुलिस अधिकारी नहीं भेजे जाएंगे। नोडल अधिकारी के रूप में अफसर प्रत्येक जिले में एक सप्ताह कैंप करके स्वास्थ्य सेवाओं समेत सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे।

मुजफ्फरनगर में रमजान माह को लेकर उमड़ी भीड़
मुजफ्फरनगर में रमजान माह को लेकर मुस्लिम समाज के लोग दालमंडी, पान मंडी, सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे। पुलिस ने मंडी के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर रखी है लेकिन फिर भी भीड़ रही। पुलिस ने 8 बजे ही लोगों को वापस घरों में भेजना शुरू कर दिया था। हॉटस्पॉट पुरकाजी पूर्णतया बंद रहा। सामान की होम डिलीवरी कराई गई।

बागपत में कईं जगह लॉकडाउन का उल्लंघन
बागपत में रमजान के पवित्र महीने की तैयारियों को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ी है। वहीं, कई जगह लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। सड़कों पर दोपहिया वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली से आवागमन रोकने के लिए डूंडाहेड़ा चेकपोस्ट पर सख्ती की गई है, लेकिन लोग देहात के रास्तों से होते हुए निकल रहे हैं।

शामली में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लॉकडाउन में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है। धर्मिक स्थलों के आस-पास पुलिस निगरानी कर रही है। हॉटस्पॉट इलाकों पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस मुस्तैद है।

कानपुर में छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि
कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाके के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है।

मथुरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
मथुरा के चौबियापाड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। कोरोना संक्रमित जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जबकि उसके पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र चौबियापाड़ा को सील कर दिया गया है।

सहारनपुर में 12 नए पॉजिटिव केस मिले
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज भी 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

बस्ती जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन तीन को मिलाकर बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23 हो गई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ जे पी त्रिपाठी ने की है।

शामली में ठीक हुए 13 मरीज
शामली में कोरोना के 13 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें 11 तब्लीगी जमाती हैं। वहीं शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में 24 और बिजनौर में 135 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

LIVE TV