यूपी फतह करने के लिए पदयात्रा करेंगे अमित शाह, मुस्लिमों से सीधा संवाद है मकसद  

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मेरठ की गलियों में घूम-घूमकर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे शाह अतिसंवेदनशील और मुस्लिम बहुल इलाकों में भी पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद करेंगे ऐसा पहली बार है कि जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा चुनाव में गली-कूचों में पैदल घूमकर वोट मांगेंगे।

‘वेस्ट यूपी की जनता, बीजेपी के साथ’ संदेश देने के लिए अमित शाह ने रणनीति तैयार की है शाह मेरठ के पुरानी दिल्ली चुंगी से पदयात्रा कि शुरुआत करेगें जिसके बाद शाह शारदा रोड, कबाड़ी बाजार, शहर सर्राफा बाजार, कागजी बाजार, लाला का बाजार, घंटाघर तक पदयात्रा करेंगे। ये पूरा इलाका मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है  इसके अलावा शाह मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और मेरठ कैंट के विधानसभा प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगेंगे।

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि अमित शाह मेरठ में पुरानी चुंगी से लेकर घंटाघर तक बीजेपी के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सोमेंद्र तोमर और सत्यप्रकाश अग्रवाल के लिए जनसंपर्क करेंगे इसके अलावा वो धौलाना में रमेश चंद्र तोमर के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी नेताओं के अनुसार अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ में होने वाली रैली में शिरकत नहीं करेंगे लेकिन वह चाहते हैं कि पीएम की रैली मायावती की पिछले दिनों हुई रैली से बड़ी हो जिससे संदेश जाए कि पूर्वी यूपी की जनता बीजेपी के साथ है शाह चाहते हैं कि रैली का माहौल यहां बने और गली,कूचे तक यह संदेश जाए कि बीजेपी उनके द्वार पर वोट के लिए दस्तक देने आई है।

प्रधानमंत्री मेरठ की अपनी रैली में मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर,हापुड़ और मोदीनगर सीट के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे नेताओं को प्रत्येक विधानसभा से 15 हजार से अधिक लोगों को लाने का जिम्मा सौंपा गया हैं पूर्वी यूपी के बीजेपी प्रवक्ता आलोक सिसोदिया के मुताबिक, प्रोग्राम फाइनल है और कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

LIVE TV