राष्ट्रीय स्तर पर यूपी पुलिस का सम्मान, उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला “एक्सीलेंस अवार्ड”

यूपी पुलिसलखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा में बेहतर आधुनिक तकनीक के प्रयोग के लिए यूपी पुलिस को ” पुलिस एक्सीलेंस अवार्ड ” से सम्मानित किया गया है। गुरूवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में फाउंडेशन फार पुलिस रिसर्च की तरफ से ये अवार्ड दिया गया। टि्वटर सेवा के लिए यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. त्रिनाथ मिश्रा को साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सह जनसंपर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक कार्यालय राहुल श्रीवास्तव और यूपी 100 के लिए पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ : योग से मिलती है बाहरी व आंतरिक सेहत

इस अवसर पर यूपी पुलिस ने अपनी टि्वटर सेवा और यूपी 100 की त्वरित कार्रवाई से जिस तरह से आम जनता की सेवा कर रही है उसकी सराहना की गई। अधिकारियों ने भविष्य में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही। पिछले महीने ही सोशल मीडिया के सकारत्मक उपयोग और लोगों का मददगार बनने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को सोशल मीडिया एम्पावरमेंट अवार्ड से नवाजा गया था। अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले देश में अपनी तरह का ये पहला सम्मान पाने वाली यूपी पुलिस ही है। ये अवार्ड यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा को दिया गया।

LIVE TV