यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव को लेकर 37 जिलों में मतदान जारी है। 4 मई को पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 7592 पदों पर चुनाव हो रहा है। कुल 44226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को ईवीएम और मतपेटिका में बंद हो जाएगा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ लगी हुई है।

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी नगर निकाय के पहले चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है। मैंने मतदान किया है। पूरे प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता दो चरणों में होने वाले चुनाव में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुदृण और सुंदर बनाने में योगदान देगें। सीएम ने अपील करते हुए कहा कि मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग जरूर करें। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की है।

LIVE TV