यूपी के हमीरपुर में रफ्तार का कहर, बाइक में टक्कर से 2 की मौके पर मौत 1 घायल

REPORT-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहाँ तेज रफ्तार से जा रही दो बाइके आमने सामने से टकरा गई और बाइको के परखच्चे उड़ गए.

साथ ही बाइक में सवार 3 में 2 की मौके में ही मौत हो गई है और एक गंभीर को झांसी रेफर किया गया है।

बाइक में टक्कर

मामला है हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के वीरा हार गांव का जहाँ दो तेज रफ्तार मोटरसाईकिल आपस में टकरा गई.

मोटर साईकिल सबार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिसमे 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक ने चाकू सरेआम संसद भवन में घुसने की कोशिश , लगाया राम रहीम के नारे…

जिसको ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ ले जाया गया.

जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर उसको झाँसी रिफर कर दिया।

जिसमें एक  मृतक राठ क्षेत्र का निवासी 62 वर्षीय रघुनंदन है और दूसरा जालौन जिले का निवासी कमल है।

LIVE TV