यूपी के संत कबीर नगर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 51 लाख की शराब के साथ 6 लोग गिरफ्तार

REPORT:- OP TRIPATHI/SANTKABIR NAGAR 

यूपी के संत कबीर नगर जिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस टीम के सहयोग से 51 लाख की हरियाणा निर्मित शराब एक कंटेनर एक टैंकर और एक मोटरसाइकिल के साथ 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के शहर कोतवाली के इंडस्ट्रियल एरिया का है जहां पर मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बिहार ले जाया जा रहा था.

अवैध शराब बरामद

पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंटेनर और छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला की खलीलाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में उसका एक गोदाम है जो चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है.

यह शराब भी जा रहा था और वहां से इसको छोटी गाड़ियों में थोड़ा-थोड़ा करके बिहार के लिए भेज देते थे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है की पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर चल रहा है कारोबार ,दूसरी बात यह है इंडस्ट्री एरिया में जो गोदाम है वह संत कबीर नगर के नामी-गिरामी व्यवसाई का गोदाम है.

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार से क्लीन चिट, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और…

अब देखने वाली बात यह होगी कि इतनी बड़ी रिकवरी के बाद पुलिस क्या गोदाम मालिक पर भी कार्रवाई करती है क्योंकि गोदाम मालिक रसूखदार है  इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह का कहना है कि छापेमारी करने वाली टीम को 25000 का इनाम दिया गया और साथ ही पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ताकि कारोबारियों तक आसानी से पहुंचा जा सके और उन पर उचित कार्रवाई की जाए इस पूरे मामले पर जांच प्रक्रिया बेहतरीन तरीके से की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

LIVE TV