
REPORT- SHADAB/SHAHJAHAPUR
यूपी के शाहजहांपुर मे तहरीक दावते इस्लामी हिन्द की ओर से रबीउन्नूर शरीफ के मुबारक मौके पर मीलाद हर साल की तरह इस साल भी 10 नवम्बर बरोज इतवार सुबह 8 बजे मरकज दावते इस्लामी हिन्द रेलवे स्टेशन वाली मस्जिद से रवाना हुआ।
जिसको शहर पेश इमाम हज़रत मौलाना हुजूर अहमद मंजरी साहब ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अनीस अत्तारी ने बताया कि 12 रबी उल अव्वल का दिन मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा दिन है इस दिन खूब खुशिया मनाए हो सके तो नये कपड़े पहने नजो न्याज कराये।
अपने घरों में महफिले मीलाद करायें। अपने घरो दुकानो वा गाड़ियो पर हरे झण्डे लगायें। जुलूस रवाना होने से पहले मरकज़ दअवते इस्लामी हिन्द रेलवे स्टेशन वाली मस्जिद में तबरूकात की ज्यारत करायी गयी ।
मंहगाई का सहारा लेकर इस विधायक ने भाजपा पर उठाया सवाल, यह लगाए आरोप
हमेशा की तरह इस साल भी जुलूस अपने तय शुदा रास्तो से होता हुआ मोहल्ला अण्टा अनजान चौकी के पीछे कटहल वाली मस्जिद के पास इज्तिमाई दुआ के साथ सम्पन्न हुआ।
जुलूसे मीलाद में बा वुजू, नअत ख्वानी, दुरूद शरीफ, सलातो सलाम और सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए चले ।