यूपी के मैनपुरी में खाकी हुई शर्मसार, प्याज की चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद

रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी

यूपी के मैनपुरी में एक ऐसा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया जो चर्चा का विषय बन गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह है जिसके कन्धो पर रक्षा की जिम्मेदारी है यदि गरीब की रोटी पर वे ही हाथ साफ किरेंगे तो आखिर आम जनता क्या करे।

ऐसा ही मैनपुरी में उस वक्त देखने को मिला जब लगातार मंहगे हो रहे प्याज की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। ओर ये चोर कोई और नही दो खाकी बाले है. जो सब्जी की दुकान में बंधी जंजीर तोड़कर घटना को अंजाम दे रहे है। जो सब्जी की दुकान में रखा प्याज और नकदी व अन्य मंहगी सब्जी चोरी कर रहे है। खाकी की ये करतूत पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

CCTV में कैद

घटना थाना किशनी इलाके के कस्बा कुसमरा का है, यहां के चैराह पर सब्जी का मार्केट है, जिस खाकी पर सुरक्षा का जिम्मा होता है उन्हीं ने बीती रात सब्जी की दुकान में बंधी जंजीर तोड़कर दुकान में रखा प्याज व नकदी अन्य मंहगी सब्जी चोरी कर ली. खाकी की ये करतूत पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

मुरादाबाद के बिलारी में ईंट भट्टे में मिला अज्ञात शव, नहीं हो पायी शिनाख्त

सब्जी विक्रेता अरविन्द को सुबह दुकान पर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. जब पास की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये तो पता चला सीसीटीवी में दो पुलिसकर्मी ही घटना को अंजाम दे रहे है. बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी ही यहां रात्रि गश्त पर तैनात थे।

मामले में पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि गस्ती की  ड्यूटी  दो होमगार्ड कर रहे थे. जिनके द्वारा चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया है. सबूत भी मिले है दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे जेल भेजा जा रहा है.

LIVE TV