यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब हटेगी Z+ सुरक्षा

यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव को लेकर केंद्र ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे अखिलेश यादव की चिंताएं बढ़ गयीं हैं. यहाँ हम बात कर रहे अखिलेश यादव को मिली Z+ सुरक्षा की बात कर रहे हैं.

इसके तहत सुरक्षा के लिए उनको जो  ब्लैक कैट कमांडों मिले  हुए हैं, गृह मंत्रालय ने उनको हटाने का फैसला किया है. इसके लिए उनकी सुरक्षा के लिए व्यापक समीक्षा की गयी है, लेकिन आपको ये भी बता दें कि मुलायम सिंह की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की जाएगी.

अखिलेश यादव

इसके बाद अखिलेश यादव को दी जाने वाली एनएसजी कवर सुरक्षा को वापस लेने का फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव के अलावा करीब 2 दर्जन वीआईपी लोगों की सुरक्षा या तो वापस ली जाएगी या फिर उसमें कटौती की जाएगी. इसके लिए आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

धरती की तरफ बढ़ रहें हैं ये तीन खतरे, अगर टकराए तो होगा भयंकर विनाश

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अखिलेश यादव को मिली सुरक्षा में कटौती की जाएगी या फिर पूरी तरह से वापस ली जाएगी. वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मिली ब्लैक कैट कमांडो की सुरक्षा जारी रहेगी.

अखिलेश की सुरक्षा करते हैं 22 कमांडो

अखिलेश यादव जब 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे उस समय उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. वर्तमान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 22 एनएसजी कमांडो का एक विशेष दल अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहता है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा में कटौती का फैसला किया है.

LIVE TV