यूपी के पीलीभीत में हैरान करने वाला मामला, केस वापस लेने के लिए जारी किया फतवा
REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit
यूपी के पीलीभीत में एक हैरान कर देने बाला मामला सामने आया है , दरअसल कस्बा बरखेड़ा निवासी सायराबानो का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उसकी नाबालिक लड़की के साथ मोहल्ले के एक युवक सहित पांच लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर सभी आरोपियों पर कार्यवाही हुई थी।
आरोप है कि आरोपी ने मस्जिद के मौलाना से मिलकर फर्जी तरह से युवती का युवक के साथ निकाह कागजो में दिखा दिया। जिसके बाद परिजनों ने मौलाना सहित आरोपियों की दोबारा पुलिस में शिकायत की थी । जिसके बाद मस्जिद में मौलाना सहित मोहल्ले के लोगो ने पंचायत बैठाई थी ।
पंचायत में युवती के परिजनों पर फर्जी तरह से निकाह सहित रेप मामले में केस बापस लेने के लिए पंचायत के लोगो ने दबाब बनाया था । हालांकि जब युवती के परिजनों ने फैसला नही किया तो मौलाना सहित पंचायत ने युवती के परिजनों पर फतवा जारी कर हुक्का पानी बंद करने और बस्ती से बेदखल कर दिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने आमरेन्द्र नाथ सिंह
उधर युवती के परिजनों ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो युवती की माँ और परिवार के लोगो को लाठी डंडो से पीटा । उधर पीड़ित परिवार पर फतवा और हुक्का पानी बंद होने के बाद एसपी, महिला आयोग सहित मुस्लिम पर्सलन ला बोर्ड में भी शिकायत की है । इधर पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने पर साफ इंकार कर रहे है ।