इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने आमरेन्द्र नाथ सिंह

REPORT—SYED RAZA/Prayagraj

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 28 पदों  के लिए हुए चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अमरेंद्र सिंह हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के  नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि प्रभा शंकर मिश्रा महासचिव निर्वाचित हुए हैं। घोषित 4 पदों के परिणाम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जमील अहमद आजमी तो दुर्गेश चंद्र तिवारी  कोषाध्यक्ष पद पर विजय घोषित हुए ।

इलाहाबाद हाईकोर्ट

यूपी बार काउंसिल के वर्तमान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ ने अपने पहले ही प्रयास में जीत दर्ज की तो प्रभा शंकर मिश्रा को चौथी कोशिश में दूसरी बार महासचिव पद हासिल हुआ है ।कोषाध्यक्ष बने दुर्गेश चंद्र तिवारी को छठवें प्रयास में सफलता मिली है।

हाईकोर्ट बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमरेंद्र नाथ सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा को 209 वोटों से पीछे छोड़ा तो प्रभा शंकर मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यवीर सिंह जादौन को 705 मतों से हराकर दूसरी बार महासचिव की कुर्सी हासिल की है ।

कोर्ट ने लगाई जेल अधीक्षक को फटकार, बिना इजाजत आज़म को किया था सीतापुर जेल में शिफ्ट

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि वकीलों ने उन पर विश्वास जताया है उसके लिए वो सभी के आभारी हैं तो बतौर अध्यक्ष उनका हर प्रयास अधिवक्ता हित और उसके सम्मान का ही होगा उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि प्रत्येक अधिवक्ता सम्मान पूर्वक वकालत करें।

LIVE TV