यूपी का भगत सिंह बनेगा बीजेपी का मुख्‍यमंत्री चेहरा

यूपी का भगत सिंहगोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पोस्‍टरवॉर का सिलसिला चल पड़ा है। इस बार गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस के पहले पोस्टर जारी किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ को यूपी का भगत सिंह बताया गया है। इस पोस्‍टर में कहा गया है कि योगी के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद ही यूपी गुलामी के जंजीरों से मुक्‍त होगा।

यूपी का भगत सिंह करेगा गुंडाराज का खात्‍मा

पोस्टर में भगत सिंह के रूप में दिख रहे योगी आदित्यनाथ के ठीक नीचे लिखा गया है, कि प्रदेश में गुंडाराज ख़त्म होगा और मुसलमानों का मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा। वहीं योगी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश के विकास के पथ पर अग्रसर होने की उम्मीद भी जताई गई है।

पोस्टर के बीच में भारत माता को जंजीरों में जकड़ा दिखाया गया है और जंजीर की कमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमों मायावती, पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब खान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास है।

इससे पहले भी सांसद योगी आदित्‍यनाथ को लेकर पोस्‍टर जारी हो चुके हैं। एक पोस्‍टर में तो बाकायदा उनकी ताजपोशी तक कर दी गयी थी। योगी को बीजेपी का मुख्‍यमंत्री चेहरा बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं। इसी की देन है कि वे अपने शिर्ष नेतृत्‍व को समय-समय पर पोस्‍टर जारी कर इस बात की याद दिलाते रहते हैं। अब देखना है कि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हैं या नहीं।

LIVE TV