नवाज शरीफ बोले कश्मीर मसला सुलझा तो होगी शांति, भाषण की 5 बातें कर देंगी हैरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार रात को संयुक्त राष्ट्र सभा को संबोधित किया। शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत अपने देश को आतंकवाद से ग्रसित बताकर की। उसके बाद कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत को जमकर कोसा। शरीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन और आतंकी बुरहान वानी को कश्मीर की आवाज बताते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाए बिना भारत-पाक के संबंध अच्छे नहीं हो सकते हैं।
नवाज ने जो जहर उगला उसकी खास 5 बातें
1. अस्वीकार्य शर्तें थोपने का आरोप
भारत पर बातचीत से पहले अस्वीकार्य शर्तें थोपने का आरोप लगाया और इसके जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘भारत की एक ही शर्त है कि आतंवाद को खत्म किया जाया। क्या ये स्वीकार्य नहीं है? विकास स्वरूप ने कहा, ‘नवाज शरीफ ने यूएन की सबसे बड़ी फोरम में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी का महिमामंडन किया। इससे पता चलता है कि आतंकवाद से पाकिस्तान का जुड़ाव कम नहीं हुआ है।’
2. बातचीत चाहता है पाकिस्तान
भारत के साथ बातचीत चाहता है और बातचीत में ही दोनों देशों का हित है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना लोगों से बर्बरता कर रही है। मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। कश्मीर में कर्फ्यू खत्म किया जाए और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई हो।
3. कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग
नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय सेना की बर्बरता को लेकर संयुक्त राष्ट्र को डोजियर सौंपेंगा। उन्होंने कश्मीर से सेना हटाने की मांग की और कहा कि लोगों की राय जानने के लिए जनमत संग्रह कराया जाए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर हिंसा की जांच कराने की मांग की।
4. कश्मीर वादे पूरे करने को UN भारत को निर्देश दे
शरीफ ने कहा, ‘कश्मीर के आदमी, औरत और बच्चे आजादी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान उनकी इस मांग का समर्थन करता है। हम कश्मीर में एक्स्ट्रा जूडिशल किलिंग्स की स्वतंत्र जांच की मांग करते हैं।’ उन्होंने कहा कि यूएन भारत से कहे कि वह कश्मीर पर अपना वादा पूरा करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने बातचीत करने से पहले अस्वीकार्य शर्तों को रखा। बातचीत दोनों देशों की रुचि के हिसाब से होनी चाहिए।
5. बुरहान वानी को बताया युवा नेता
शरीफ ने अपने संबोधन में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का भी जिक्र किया। उन्होंने एक बार फिर उसे आतंकी नहीं कहा। शरीफ ने कहा, ‘बुरहान वानी, जो एक युवा नेता था, उसे भारतीय सेना ने मार डाला। बुहरान कश्मीर की आवाज है। कश्मीर की नई पीढ़ी आजादी की मांग कर रही है।’