युवराज ने कर ली रिटायरमेंट की तैयारी, लेकिन एक शर्त पर ! देखें क्या है वो शर्त …

यहां जनता इस उम्मीद में थी कि युवराज सिंह 2019 का वर्ल्ड कप खेल जाएं. क्योंकि दुनिया युवराज के 2011 वर्ल्ड कप को भुलाए नहीं भूल सकती.

मगर जब 2019 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली तो अब युवराज को भी समझ आ गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके लिए कुछ ज्यादा बचा नहीं है. खबर है कि युवराज सिंह रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के जुड़े सूत्रों ने बताया है कि युवराज सिंह ने बोर्ड से संपर्क किया है कि वो सन्यास लेना चाहते हैं. मगर युवराज ने एक शर्त भी रखी है.

शर्त ये कि वो बोर्ड से ये परमिशन चाहते हैं कि उन्हें विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत दी जाए. इसका सीधा सीधा मतलब है कि युवराज को इस बात का अंदाजा है कि उन्हें अब इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है.

पीटीआई के मुताबिक युवराज सिंह इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं. युवराज बीसीसीआई से कैनेडा की GT20, आयरलैंड और हॉलैंड की Euro T20 की लीग्स में खेलने को लेकर स्पष्टता चाहते हैं.

हाल ही में इरफान पठान ने कैरीबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलने के लिए अपना नाम दिया था मगर जब उन्हें बीसीसीआई के नियमों का पता चला तो उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया.

इरफान अभी भी घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं. वहीं युवराज सिंह के मामले में बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई ने बताया है कि अगर युवराज घरेलू क्रिकटे से रिटायर भी हो जाते हैं तो भी वो बीसीसीआई के एक्टिव टी20 प्लेयरों की लिस्ट में रजिस्टर्ड रहेंगे. क्रिकेट नियमों को एक बार देखने की जरूरत है.”

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का इंग्लिश वर्जन हुआ बंद, 17 साल तक लगातार हुआ था प्रसारित !

युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था.  आईपीएल 2019 में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. इस साल मुंबई इंडियन्स में युवराज को शामिल किया गया मगर वो सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए जिनमें कुल 98 रन युवराज सिंह ने बनाए.

अब युवराज के दिमाग में भी ये साफ है कि कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें लेने के लिए तैयार नहीं है तो फिर क्यों न रिटायरमेंट लेकर विदेशी लीग्स में खेलकर पैसा ही कमा लिया जाए. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से नियमों में ढील देने की गुजारिश की है.

क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अगर जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग दुबई में होने वाली टी10 का हिस्सा हो सकते हैं तो फिर युवराज को इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती. बीसीसीआई का मानना है कि हालांकि इस टी10 लीग को आईसीसी ने मान्यता दे दी है मगर ये क्रिकेट फॉरमेट अभी भी मान्यता प्राप्त नहीं है.

बीसीसीआई इस बात पर अभी भी विचार कर रही है कि रिटायर्ड प्लेयरों को बिग बैश, सीपीएल, बीपीएल जैसी लीग्स में खेलने की इजाजत दी जाए.

बीसीसीआई ने शुरू से ही आईपीएल की वैल्यू बनाए रखने और किसी भी विरोधी लीग को खड़ा नहीं होने देने के लिए ये सुनिश्चित किया है कि कोई भी इंडियन खिलाड़ी इस तरह की किसी भी लीग में ने खेल सके. इंडियन प्लेयरों की फेस वैल्यू का फायदा किसी लीग को न मिले इसका पूरा ध्यान बीसीसीआई ने अपने आईपीएल नियमों में रखा है.

 

IPL कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के अनुसार:

-आईपीएल में कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी बिना एनओसी या इजाजत के इंडिया या इंडिया से बाहर किसी भी लीग में नहीं खेल सकते हैं.

– दुनिया के किसी भी हिस्से में आईपीएल के बराबरी की किसी भी लीग में नहीं खेल सकते.

– ऐसी किसी भी टी20 लीग में नहीं खेल सकते जो या तो आईसीसी से मान्यता प्राप्त हो या किसी क्रिकेट बोर्ड द्वारा खारिज की गई हो.

 

LIVE TV