युवराज और हेजल का शानदार अंदाज देख हो जाएंगे दंग, तस्वीरें वायरल  

युवराज और हेजलमुंबई : युवराज सिंह और हेजल कीच हनीमून के बाद पहली बार पब्लिकली साथ नजर आएं. शादी के बाद भी यह कपल सुर्खियां बटोर रहा है. युवराज और हेजल बांद्रा के हक्कसन रेस्तरां में डिनर करने गए थे.

हेजल ने गोल्डन और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी इस ड्रेस में वह खूबसूरत लग रही थीं. हेजल ने नीले रंग का जैकेट पहन हुआ था. वहीं युवराज ने नीले रंग के कपड़े पहने थे.

बीते दिनों युवराज और हेजल की हनीमून पर गए थे. आज भी यह नहीं पता चल पाया है कि ये कपल हनीमून मनाने कहां गए थे.

युवराज इस डिनर डेट को बहुत खास बनाना चाहते थे. जिसके लिए युवराज ने शानदार इंतजाम कर रखे थे. यह रेस्तरां सेलिब्रिटीज की पहली पसंद हैं.

युवराज और हेजल की तस्वीरें

हेजल और युवराज ने 30 नवम्बर को शादी के बंधन में बंधे थे.

इनकी शादी में नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज ने जलवे बिखेरे थे. साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से लेकर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी शादी में शामिल हुए थे.

युवराज की शादी में विराट कोहली ने डांस किया था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. विराट के साथ अनुष्का भी आई थीं.

बीते दिनों युवराज और हेजल ने एक स्पोर्ट्स मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. युवी ने शॉपिंग साइट और मोबाइल कंपनी ओप्पो के लिए ऐड किया है. युवराज लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.

युवराज और हेजल

युवराज और हेजल

युवराज और हेजल

युवराज और हेजल

LIVE TV