दारोगा को जाल में फंसाकर युवती ने ऐंठे लाखों रुपए

युवती के झांसेलखनऊ। रेडियो मुख्यालय में तैनात दारोगा जी युवती के झांसे में आ गए। अधिक मुनाफे की स्कीम बताकर युवती ने उनसे दोस्ती की। इसके बाद अभद्रता और दुष्कर्म का आरोप लगाकर 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने युवती व एक अन्य युवक के खिलाफ महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संकेत शाखा रेडियो मुख्यालय महानगर में तैनात दारोगा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक कानपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात एक युवती से हुई थी। उसने खुद को औरैया के बिधूना जनपद का निवासी बताया। दारोगा के अनुसार युवती ने कहा कि वह विधूना में एक स्कीम चला रही है। जिसके तहत एक साल में 10 हजार रुपये के बदले 15 हजार मिलेंगे। आरोपित युवती ने उनसे एक फर्जी फार्म भरवाकर मोबाइल नंबर ले लिया। पीड़ित के मुताबिक कुछ माह बाद युवती एक युवक के साथ लखनऊ आई। उनसे मिलकर फिर स्कीम बताई। दारोगा का आरोप है कि झांसे में आकर उन्होंने युवती को 10 हजार रुपये दे दिए, लेकिन उसने रसीद नहीं दी।

दारोगा के घर पहुंच गई युवती : दारोगा का आरोप है कि कुछ दिनों बाद युवती पता पूछकर रहीम नगर चौराहे स्थित मंदिर में उनसे मिलने आई। इस दौरान उसने घर दिखाने को कहा। युवती के झांसे में आकर दारोगा उसे घर ले गए। आरोप है कि घर पर युवती ने दारोगा से 50 हजार रुपये मांगे। दारोगा के इनकार पर उसने शोर मचा दिया। इस दौरान उसने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया।

दारोगा के मुताबिक युवती ने 29 मई को उन्हें फोन किया। उनके खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। घबराकर दारोगा ने विधूना में एक रिश्तेदार के परिचित से संपर्क किया। परिचित ने उक्त युवती से मिलकर बताया कि आरोपित समझौता करने को पांच लाख रुपये मांग रही है। परेशान दारोगा छह जून को डेढ़ लाख रुपये लेकर कानपुर गए। सात जून को परिचित युवक ने फोन कर कहा कि युवती दो लाख रुपये और मांग रही है।

दारोगा ने समझदारी से वापस लिए 40 हजार

आरोपितों की चाल समझने के बाद दारोगा ने भी समझदारी दिखाई। पीड़ित ने आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की बात कही। बोला कि वह लोन लेकर ही उन्हें रुपये दे सकते हैं। दारोगा ने मकान बनवाने के नाम पर बैंक से लोन लेने का झांसा दिया और कहा कि प्लाट पर नींव डलवाने के लिए उनके पास रुपये नहीं हैं। नींव पड़ने के बाद ही उन्हें लोन मिल सकेगा। इसपर आरोपितों ने सोमवार को दारोगा को 40 हजार रुपये लौटा दिए। इसके बाद दारोगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

LIVE TV