
Riport- AMRIT LAL
बस्ती- आशनाई के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी, अजय कुमार के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से 5 वार किया गया है, जिससे अजय का चेहरा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया, मृतक के शरीर पर सिर्फ शर्ट और अंडरवियर था जो इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रेम प्रशंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के कुसमौर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल झाड़ी में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी व ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। सूचना पुलिस महकमे मे हुई तो प्रशासनिक अमले मे हडकंप मच गया।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सौदागर राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और साथ में फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पहुंची, घटनास्थल से कुछ दूर झाडी के पास खून गिरा हुआ था जिसका नमूना फील्ड यूनिट की टीम ने लिया, पुलिस ने शव को झाडी से बाहर निकाला और मौके पर जुटी भारी भीड़ को दिखा कर पहचान अजय के रुप मे हुई।
हिंदू महासभा ने किया शस्त्रों का पूजन, कहा- हिंदू परिवार को आय का 25% हथियारों पर खर्च करना चाहिए
मृतक अजय पुत्र राजकुमार के चेहरे पर धारदार हथियार से कई जगह वार के चलते उसकी पहचान नही हो पा रही थी। सूचना पर सीओ कलवारी अनिल सिह भी मौके पर पहुचे और जाच पडताल शुरू की,सूचना पा कर घटना स्थल पर परिजन भी पहुंचे, तो उन्होंने ने मृतक की पहचान अजय के रुप मे किया।





