युपी में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल, टॉर्च की रोशनी में कर रहे इलाज

Report- UMAKANT MISHRA

मऊ – मऊ जिले के जिलास्पताल में टार्च की रोशनी में इन दिनों इलाज किया जा रहा है। सारी सुविधाओं से लैंस अस्पताल में लापरवाही के कारण मरीजों के जीवन के साथ खिलवाङ किया जा रहा है। 24 घंटे बिजली का दावा करने वाले अस्पताल में मोबाइल के टार्च की रोशनी में इलाज करने का नाजारा प्रकाश में आया है।

दरअसल रविवार की रात्री में मोबाइल के टार्च की रोशनी से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ्य कर्मीयों के द्वारा उसी रोशनी में सुई लगाई जा रही थी। मलहम-पट्टी सहित तमाम इलाज करने के काम किए जा रहे थे। इमरजन्सी बार्ड सहित जितने भी बार्ड है, सभी में मरीज अन्धेरे में रहने को मजबूर थे।

इस बारे में जिलास्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे बिजली की व्यवस्था जिलास्पताल में रहती है। कभी कभी लाइट कट जाती है, तो जनरेटर स्टार्ट करने में समय लग जाता है। इसलिए उसी समय थोङी दिक्कत होता है। बाकी समय हमेशा लाइट की व्यवस्था जिलास्पताल में रहती है।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

खैर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस लापरवाही से पलङा साफ तौर पर झाङ लिया है। अब देखना ये होगा कि इस लापरवाही पर क्या कार्य़वाही होती है। वैसे शासन का आदेश है कि मरीजों को सभी सुविधा मिले। लेकिन अन्धेरे में इलाज कर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाङ जरुर किया जा रहा है।

LIVE TV