यात्रियों के लिए खुशखबरी ! सरकार ने अब 2,000 रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क की वाई-फाई की सुविधा…

अब यात्रियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं । वहीं सरकार ने अब 2,000 रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध की हैं। बतादें की इस बारे में विशेष अधिकारीयों ने जानकारी दी हैं। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए भारत एक कदम आगे बढ़ गया हैं।

 

खबरों के मुताबिक इस संदर्भ में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी पुनीत चावला ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन निशुल्क वाई-फाई सुविधा वाला देश का 2000वां स्टेशन बन गया है। रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेश का मंच बनाने के लिए मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की।

मानवता हुई शर्मसार : मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग पर दबंगों का कहर, तमाशबीन बनी भीड़…

दरअसल पहले चरण में देश के 1600 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब रेलटेल ने शेष स्टेशनों पर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ समझौता किया है। उन्होंने एक सरकारी बयान में कहा हैं की उनकी टीम वाई-फाई उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

 

 

LIVE TV