यहां मौजूद है ‘Son of heaven’, जाए बिना रह नहीं पाएंगे

दुनिया में कई अनोखी जगहें हैं, जिनके बारे में जानने के बाद हैरानगी होना लाजमी है. कई ऐसे प्राकृतिक स्थल हैं जो आश्चर्य से भर देते हैं. चीन में सैर के लिए  कई जगहें हैं. इन जगहों का इतिहास भी बहुत खास है. ऐसी ही एक जगह है चीन का तियाजी माउंटेन. तियाजी का अर्थ स्वर्ग का बच्चा (Son of Heaven) होता है.

Son of heaven

यहां के नजारे इस नाम को पूरी तरह सही ठहराते हैं. इस जगह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस इलाके में मार्बल की अनगिनत पहाड़ियां है. सबसे ऊंची चोटी की समुद्र तल से ऊँचाई 1262.5 मीटर है. इस चोटी से पूरी जगह स्वर्ग की तरह नजर आती है.

गोल्डन ग्लोब नामित आइवनहो पिक्चर्स ‘द स्काई इज पिंक’ के निर्माण से जुड़ा

यहां का मौसम बदलता रहता है. कभी साफ आसमान तो कभी बादलों की छटा बिखरी होती है. बादलों के ऊपर अनगिनत चोटियां बहुत ही शानदार लगती हैं.

चीन की सरकार ने इस खूबसूरती को देखने के लिए केबल कार की व्यवस्था कर रखी है तथा पहाड़ियों के सहारे सहारे पाथ वे भी बना रखे है.

LIVE TV