
आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताते है जहां पर भगवान की नहीं बल्कि किसी और की ही पूजा की जाती है जी हां इस मंदिर में लोग बूब्स यानी कि स्तन की पूजा करते हैं। ये बात ज़रा अजीब है, लेकिन ये बिलकुल सच है। जैसे भूटान के घरों की छतों में पेनिस की तस्वीरें बनाई जाती हैं, वैसे ही जापान के इस अजीबोगरीब मंदिर के बारे में बूब्स की पूजा करने की प्रथा है।
असल में यहं ऐसा किसी वजह से किया जाता है। आज हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं। असल में लोग ये पूजा सेफ प्रेगनेंसी, कैंसर से सुरक्षा और अच्छी ब्रेस्ट दूध की आपूर्ति के लिए करते हैं। यह मंदिर ब्रेस्ट की देवी चिचिगामिसम का माना जाता है।
इस मंदिर में चारों ओर अलग-अलग साइज़ के ब्रेस्ट लटकते दिखाई देते हैं, जिन्हें कपड़े और अन्य मटेरियल से बनाया जाता है। इतना ही नहीं, इस मंदिर में ब्रेस्ट के आकार के फव्वारे, ऐसी मूर्तियां जिसमें ब्रेस्ट दिख रहे हैं, देख सकते हैं। और तो और महिलाऐं यहाँ सजावटी स्तन चढ़ाती हैं।