सपा के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता ने बदला दल, भाजपा में हुआ शामिल

यशपाल आर्यनई दिल्ली| उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री यशपाल आर्य सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

यशपाल आर्य ने बदला दल

आर्य अपने बेटे संजीव सहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी श्याम जाजू और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी और बी.सी. खंडूरी समेत उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नई दिल्ली में एक समारोह में भाजपा में शामिल हो गए।

छह बार विधायक रह चुके आर्य की मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कथित तौर पर अनबन चल रही थी।

इस मौके पर आर्य ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रदर्शन की राजनीति और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दृष्टिकोण पर पूरा भरोसा है।

उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए 15 फरवरी को मतदान होने हैं।

LIVE TV